BMW ने फुटपाथ पर सो रहे दो को रौंदा
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को रौंद दिया और हादसे को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया।
![]() BMW ने फुटपाथ पर सो रहे दो को रौंदा |
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की चपेट में आए दोनों घायलों को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का गंभीर हालत में इलाज जारी है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज पुलिस ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की शिनाख्त 21 वर्षीय अिनी लाल के रूप में हुई है। वह इंदिरापुरम इलाके में अपने भाई के साथ रहता है और प्राइवेट नौकरी करता है।
जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त राहुल (36) के रूप में हुई है। वह रोहिणी का रहने वाला था, जबकि घायल शख्स की पहचान 37 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है। वह खिचड़ीपुर इलाके का रहने वाला है। पीड़ित का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस पीड़ित का बयान नहीं दर्ज कर पाई थी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। मेडिकल करवा कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नशे में तो नही था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात पौने तीन बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला था कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के गेट नंबर-2 के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को एक बीएमडब्ल्यू कार ने कुचल दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि हादसे की चपेट में आए दोनों लोगों को पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को मृतक राहुल की जेब से एक कागज पर लिखा फोन नंबर मिला, जिसपर कॉल करके पुलिस उसके पिता से संपर्क किया और उन्हें हादसे की जानकारी दी।
घटना का पता चलने के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता ने शव की पहचान की। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से कार की टूटी हुई नंबर प्लेट व कार की टूटी हुई लाइट भी मिली। कार के नंबर के आधार पर पुलिस बीएमडब्ल्यू कार के रजिस्ट्रर्ड मालिक तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी कार चालक अिनी लाल को संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
| Tweet![]() |