दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल

Last Updated 13 Feb 2022 01:30:23 AM IST

राजधानी में सोमवार से नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल भी खुल जाएंगे।


दिल्ली में कल से खुलेंगे सभी स्कूल

वहीं सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां भी तेज कर दी हैं।  सरकार का दावा है कि 14 से 18 वर्ष के अधिकांश बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और दूसरी डोज भी समय पर लगेगी।

स्कूल खुलने से पूर्व शनिवार को स्कूल खोलने के लिए किए गए प्रबंध को लेकर अधिकारियों ने बैठक की। सरकार का कहना है कि शिक्षा निदेशक जिला स्तर पर जाकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें करेंगे जिससे स्कूल से बाहर के बच्चों को भी स्कूल लाया जा सके। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल अंत में कराएगा। इसको लेकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग की कोशिश है कि बच्चों की तैयारियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं शुरू की जाएंगी और अध्यापक हर छात्र पर विशेष ध्यान देंगे। इस संबंध में शनिवार को शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में पढ़ाई को लेकर और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर स्कूल प्रमुखों के साथ बैठक हुई।

बैठक में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा एवं अतिरिक्त निदेशक (स्कूल) रीता शर्मा ने सभी विद्यालय प्रधानाचायरे के साथ सोमवार को नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया है कि क्लास के साथ-साथ प्रैक्टिकल वर्क पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। काफी समय तक ऑनलाइन कक्षाओं के बाद ऑफलाइन मोड में शिफ्ट होने के साथ ये बेहद जरूरी हो गया है कि बच्चों की प्रैक्टिकल क्लास पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में बताया गया कि हर बच्चे को प्रिंटेड फॉर्म में सीबीएसई और शिक्षा निदेशालय द्वारा तैयार किया गया सैंपल पेपर दिया जाएगा। यह पेपर बच्चे शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर एकेडमिक एंड एग्जामिनेशन सेक्शन पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

निदेशक ने प्रधानाचायरे से कहा है कि स्कूल खुलने के बाद अगले दो सप्ताह तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के ‘मेंटल-इमोशनल वेल-बींग’ पर काम किया जाएगा। दो सालों में स्कूलों के बंद रहने से छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्हें  माइंडफुलनेस व हैप्पीनेस क्लास की मदद से तनाव और भय से मुक्तकर पढ़ाई से बेहतर ढंग से जोड़ा जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान बच्चे किन परिस्थितियों से गुजरे उन अनुभवों को साझा करने का भी मौका दिया जाएगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment