राजीव आवास के कई फ्लैट जमींदोज, 4 मरे
बाहरी उत्तरी जिला के बवाना इलाके में शुक्रवार दोपहर कई साल से बदहाल पड़े राजीव रतन आवास योजना के 12 से अधिक फ्लैट अचानक भरभरा कर गिर गए और इमारत के मलबे में दबकर एक महिला व एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
![]() राजीव आवास के कई फ्लैट जमींदोज |
शुरुआती जांच में पांच से छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना पाकर स्थानीय लोग, पुलिस व दमकल विभाग मलबा हटा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मलबे में पांच से छह लोग दबे थे, जिनमें से दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है ।
डीसीपी बिजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त महिला रुखिया खातून (55), अफरीन (9) शाहजद (25) व दानिश (24) के रूप मे हुई है। डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव व दमकल विभाग के अनुसार दोपहर 2:48 बजे उन्हें बवाना स्थित राजीव रतन आवास योजना के कुछ फ्लैट गिरने की सूचना मिली थी। दमकलकर्मियों के पहुंचने तक वहां पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी थी और मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका था।
डीसीपी का कहना है कि इस मामले में पांच लोगों के दबे होने की बात सामने आई है, जिनमें फातिमा और शहनाज को बाहर निकाल कर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाए गए दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं। खबर लिखे जाने तक देर रात रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है।
| Tweet![]() |