मुगल गार्डन में 11 किस्म के 10 हजार टय़ूलिप खिले
10 फरवरी। राष्ट्रपति के ऐतिहासिक मुगल गार्डन में इस बार फिर से टय़ूलिप फूल खिल गए हैं। पिछले साल कोरोना के कारण टय़ूलिप नहीं मंगाए जा सके थे।
![]() 12 फरवरी से जनता के लिए खुलने वाले मुगल गार्डन में खिले फूल । |
मुगल गार्डन प्रत्येक वर्ष वसंत ऋतु में आम लोगों के लिए खोला जाता है।
राष्ट्रपति के डिप्टी प्रेस सेक्रेट्री कीर्ति तिवारी ने बताया कि इस बार मुगल गार्डन 12 फरवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा जो 16 मार्च तक जारी रहेगा। मुगल गार्डन में प्रवेश केवल ऑन लाइन बुकिंग के आधार पर मिलेगा।
एक दिन में केवल 100 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस बार मुगल गार्डन की सुंदरता पर टय़ूपिल बल्ब बढ़ा रहे हैं।
इस बार 11 रंगों के 10 हजार टय़ूलिप खिले हुए हैं। टय़ूपिल ठंडे प्रदेशों के फूल हैं। इसकी उम्र बहुत छोटी होती है।
तापमान बढ़ते ही यह मुरझा जाते हैं। मुगल गार्डन में 138 तरीके के गुलाब के फूल खिले हैं। इसके अलावा मौसमी फूल और लताएं भी गार्डन की रौनक बढ़ा रहे हैं। गार्डन में हर्बल गार्डन की छटा अलग ही बिखर रही है।
| Tweet![]() |