Delhi University: ऑफलाइन कक्षाओं की मांग को लेकर नॉर्थ कैंपस में छात्रों ने किया प्रदर्शन

Last Updated 08 Feb 2022 04:50:12 PM IST

‘ऑफलाइन’ कक्षाओं को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉर्थ कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया।


इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय के बाहर भी दिनभर प्रदर्शन किया गया था। हालांकि, शाम के समय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया था।

‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई), ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) जैसे विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों ने मंगलवार को भी कॉलेज फिर से खोलने की मांग की और पुलिस द्वारा सोमवार को प्रदर्शनकारियों के साथ कथित तौर पर ‘‘हाथापाई’’ करने का भी आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस इन आरोपों को खारिज कर चुकी है।

वहीं, साउथ कैंपस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ‘ऑफलाइन’ (कॉलेज में) कक्षाओं को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

‘ऑफलाइन’ कक्षाओं को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर संगठन बुधवार को अकादमिक परिषद के बाहर धरना प्रदर्शन भी करेगा।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment