पानी की गलत मीटर रीडिंग मामले में दिल्ली जल बोर्ड के 10 कर्मचारी निलंबित

Last Updated 12 Dec 2021 01:07:28 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद पानी की गलत मीटर रीडिंग के मामले पर दिल्ली जल बोर्ड एक्शन में है। पानी की मीटर रीडिंग में जुटे जल बोर्ड के 10 कर्मचारी निलंबित किए गए हैं।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

इसके अलावा मीटर रीडिंग करने के लिए आउटसोर्स की गई एजेंसी के 20 कर्मचारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है। सभी पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं।

पानी की गलत मीटर रीडिंग की शिकायत आने पर दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सख्ती के आदेश दिए थे।

गलत मीटर रीडिंग मिलने पर संबंधित आउटसोर्स एजेंसी को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर पूछा गया है कि क्यों न कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाए।

जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर दिल्ली जल बोर्ड जनता के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जनता को होनेवाली किसी भी परेशानी पर सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने गलत मीटर रीडिंग लेने के मामलों में दोषी पाए गए 30 मीटर रीडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment