दिल्ली में फिर घुटने लगा दम

Last Updated 27 Nov 2021 02:01:27 AM IST

राजधानी समेत एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण की वजह से दम घुटने लगा है। राजधानी के ज्यादातर इलाके रेड जोन में चल रहे हैं। मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण वायु प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 दर्ज किया गया है।


दिल्ली में फिर घुटने लगा दम

हवा की रफ्तार बढ़ने से 29 नवम्बर से एक्यूआई में सुधार होने का अनुमान है। अगले दो दिन के दौरान स्थानीय सतही हवाओं द्वारा प्रदूषकों को तितर-बितर किये जाने की प्रक्रिया में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है, जिससे वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार होगा।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ‘सफर‘ ने कहा कि हवा की गति में वृद्धि के कारण 29 नवंबर से एक्यूआई में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है। पड़ोसी शहरों फरीदाबाद (423), गाजियाबाद (378), ग्रेटर नोएडा (386), गुरुग्राम  (379) और नोएडा (394) में भी शुक्रवार शाम वायु गुणवत्ता में गिरावट देखी गई।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment