आंदोलन की सालगिरह पर किसानों का जमावड़ा

Last Updated 27 Nov 2021 01:29:01 AM IST

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के एक साल पूरा होने के मौके पर शुक्रवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश, दिल्ली-हरियाणा-सीमा पर स्थित क्रमश: गाजीपुर, टीकरी और सिंघू बार्डर में ट्रैक्टरों के साथ हजारों की संख्या में किसान पहुंचे।


आंदोलन की सालगिरह पर किसानों का जमावड़ा

यहां पर उत्सव जैसा माहौल नजर आ रहा था। इनमें से कई लोग अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सब्जियां, आटे और दाल के बोरे, मसाले और खाना पकाने का तेल साथ लाए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक प्रभावशाली किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) पिछले साल नवम्बर से गाजीपुर सीमा पर मोर्चा संभाल रहा है।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, ‘एक साल का लम्बा संघर्ष बेमिसाल, थोड़ी खुशी थोड़ा गम, लड़ रहे हैं जीत रहे हैं, लड़ेंगे जीतेंगे। न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून किसानों का अधिकार।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment