दिल्ली में पारा गिरकर 10 डिग्री तक पहुंचा, AQI'बेहद खराब'

Last Updated 16 Nov 2021 12:18:41 PM IST

दिल्ली में मंगलवार की सुबह धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही।


(फाइल फोटो)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम 10 से 11 डिग्री के बीच रहेगा। सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 88 फीसदी दर्ज की गई।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजे 331 रहा।

सफर के अनुसार मंगलवार को एक्यूआई में सुधार की संभावना नहीं है क्योंकि परिवहन और दिल्ली में खेतों में जलाई जा रही पराली से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।

प्रभावी फार्म फायर काउंट 3,125 है और दिल्ली के पीएम2.5 में इसका योगदान 10 प्रतिशत है। 17 नवंबर को हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार होगा।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment