डीयू की स्नातक व पीजी पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा 30 से
दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को अपने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 नवम्बर से ऑनलाइन आयोजित करने की घोषणा की।
![]() डीयू की स्नातक व पीजी पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा 30 से |
विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में जारी नोटिस में बताया गया कि पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा पुनरावर्तक छात्रों के लिए भी आयोजित होंगी। वहीं स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के पूर्व छात्रों के लिए भी परीक्षाएं आयोजित होंगी।
परीक्षा एक दिन में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी और यह रविवार को भी आयोजित होगी तथा प्रत्येक की अवधि तीन घंटे होगी। नोटिस में बताया गया कि अंतिम तारीख पत्र नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
विद्यार्थी परीक्षा आवेदन में चुने अपने विकल्प के अनुसार ‘अपनी सुविधा के हिसाब वाली जगह से’ या फिर संकाय/ विभाग/कॉलेज आकर ऑनलाइन प्रारूप में परीक्षा दे सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने शैक्षणकि सत्र 2021-22 के लिए आंतरिक मूल्यांकन और व्यावहारिक, मौखिक समेत अन्य मूल्यांकनों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिन्हें 14 दिसंबर तक पूरा करने की जरूरत है।
| Tweet![]() |