दिल्ली में घरेलू पानी कनेक्शन लेना हुआ महंगा

Last Updated 27 Oct 2021 03:26:44 AM IST

पानी के नए कनेक्शन के लिए अब दोगुना भुगतान करना होगा। दिल्ली जल बोर्ड अब कॉलोनियों में मीटर के साथ पानी के नए कनेक्शन लगाएगा।


घरेलू पानी कनेक्शन लेना हुआ महंगा

इसके लिए डीजेबी ने ए, बी, सी श्रेणी के तहत कॉलोनियों के लिए 4 हजार रु पए, डी और ई श्रेणी के लिए दो हजार और एफ, जी, एच श्रेणी की कॉलोनियों और गांवों के लिए एक हजार रु पए की दर को मंजूरी दी गई है। व्यावसायिक कनेक्शनों के लिए यह दर क्रमश: 8, 4 व 2 हजार रुपए होगी।

दिल्ली सरकार के जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीजेबी के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब से सभी घरेलू पानी के कनेक्शन दिल्ली जल बोर्ड द्वारा ही किए जाएंगे।

इस दौरान ओखला में 20 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) की क्षमता का एक आरओ प्लांट लगाने की परियोजना को मंजूरी भी दी गई।

बैठक में दिल्ली सरकार और जनता के बीच बेहतर समन्वय के लिए जल और सीवेज समिति गठित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा जल मंत्री ने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में दिए जाने वाली वित्तीय सहायता के स्लैब में भी बदलाव करने के निर्देश दिए।

इसमें अब सभी श्रेणियों को हटाकर केवल दो श्रेणियां को ही रखा गया है। अब 500 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल वाले घरों के लिए 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment