दिल्ली की तीर्थयात्रा में अयोध्या भी शामिल करेंगे

Last Updated 27 Oct 2021 03:34:20 AM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की।


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल

इसके बाद उन्होंने राम जन्मभूमि में भगवान रामलला के दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा, दिल्ली की तीर्थयात्रा में अयोध्या को भी शामिल किया जाएगा। अब दिल्ली के लोग रामजन्म भूमि अयोध्या के भी दर्शन कर सकेंगे।

रामलला के दर्शन करने के बाद केजरीवाल ने कहा, आज मुझे भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो। मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया। मेरे पास जो क्षमता और साधन है, उनका मैं यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को दर्शन कराने में इस्तेमाल करूंगा। हमारी एक योजना है, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, इसमें हम दिल्लीवासियों को फ्री तीर्थयात्रा करवाते हैं। इसमें हम अयोध्या भी जोड़ेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment