दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 61 साल का रिकॉर्ड, हवा अब बेहद स्वच्छ

Last Updated 19 Oct 2021 02:51:28 AM IST

दिल्ली में इस बार अक्टूबर के महीने में इतनी बारिश हुई कि 61 वर्षो का रिकार्ड टूट गया। वर्ष 1960 के बाद इस बार अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा 94.6 मिमी. की रिकॉर्ड बारिश दर्ज की जा चुकी है।


दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 61 साल का रिकॉर्ड

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अक्टूबर के महीने में 1910 में 185.9 मिमी बारिश, 1954 में 238.2 मिमी बारिश, 1956 में 236.2 मिमी बारिश और 1960 में 93.4 मिमी की बारिश हुई।

यहां 2004 में अक्टूबर में 89 मिमी बारिश हुई थी। आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली में 87.9 मिमी बारिश हुई, जो कि एक दिन में हुई बारिश के मामले में चौथा रिकॉर्ड है।

दिल्ली में अक्टूबर में केवल एक दिन में 1910 में 152.4 मिमी, 1954 में 172.7 मिमी, 1956 में 111 मिमी बारिश हुई।

सोमवार को भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव और यातायात की समस्या पैदा हो गई

हवा अब बेहद स्वच्छ

रिकार्डतोड़ बारिश से राजधानी प्रदूषणमुक्त हो गई है। सर्दियों की पहली बारिश का असर हुआ कि दिल्लीवासी स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं। पहली बार एयर इंडेक्स 50 से नीचे 46 दर्ज किया गया है।

वर्ष 2021 के लगभग साढ़े नौ माह में पहली बार राजधानी की हवा अच्छी श्रेणी में पहुंच गई है। अक्टूबर माह में राजधानी में 94.4 एमएम वर्षा हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्ष में दिल्ली में केवल नौ दिन एयर इंडेक्स 50 से नीचे पहुंचा है। अगस्त 2020 में ऐसे चार, मार्च 2020 में एक, अगस्त 2019 में दो दिन व 2017 में ऐसे दो दिन मिले थे।

2018 में एक भी दिन अच्छी श्रेणी की हवा नहीं मिली। सोमवार को राजधानी की हवा अच्छी श्रेणी में पहुंची है। बंगाल की खाड़ी से बने विक्षोभ के कारण  इस मौसम में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment