दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से मौसम में बढ़ी ठंडक

Last Updated 18 Oct 2021 03:06:59 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश हुई जिससे कई स्थानों पर पानी भर गया और यातायात की समस्या पैदा हो गई तथा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

भारी बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई और अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने असमय बारिश के लिए पश्चिमी विक्षोभ को कारण बताया।

आईएमडी ने कहा, न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है वहीं शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 96 प्रतिशत दर्ज की गई।

आईएमडी ने आकाश में बादल छाए रहने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था।

दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment