दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के स्टेशनों पर अब फ्री WiFi

Last Updated 18 Oct 2021 02:56:23 AM IST

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के सभी स्टेशनों पर यात्री अब मुफ्त हाई-स्पीड वाईफाई से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।


दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के स्टेशनों पर अब फ्री WiFi

डीएमआरसी ने रविवार को इस सुविधा का शुभारंभ किया।  यह हाई स्पीड फ्री वाई-फाई सेवा दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी दिल्ली परिसर से आने-जाने वाले छात्रों के लिए वरदान साबित होगी।

केवल नेटवर्क आईडी ‘ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाई-फाई में लॉग इन करके ईमेल, फेस बुक, गूगल सर्च, वाट्सऐप, वीडियो और ऑडियो कॉल आदि जैसे मानक इंटरनेट एप्लिकेशन का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

ऐसे शुरू होगा वाई-फाई : अपने फोन पर ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाईफाई’ चुनें, एसएमएस के जरिए ओटीपी प्राप्त करने के लिए अपना फोन नम्बर और ईमेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद ओटीपी डालें, नियम शर्तें स्वीकार करें और मुफ्त वाई-फाई का आनंद लेने के लिए कनेक्ट बटन पर टैप करें।

येलो लाइन के सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड वाई-फाई के शुभारंभ के साथ, ओईई डीएमआरसी फ्री वाई-फाई’ अब दिल्ली मेट्रो नेटवर्क  के 94 स्टेशनों पर उपलब्ध है। 

इन मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवाओं में किसी भी तरह की परेशानी होने पर हेल्प लाइन नंबर 9541693693 पर संपर्क कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2020 में दिल्ली मेट्रो ने नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर-21 स्टेशनों को जोड़ने वाली एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेन के डिब्बों के अंदर हाई-स्पीड वाईफाई सुविधा शुरू की थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment