दिल्ली के LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Last Updated 18 Oct 2021 11:37:09 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के सेमिनार कक्ष में सोमवार को आग लग गई।


एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें मध्य दिल्ली से महज चार किलोमीटर दूर एलएनजेपी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में रात 12 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को तत्काल सेवा में लगाया गया।

अधिकारी ने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है और अब कूलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।"

अधिकारी ने कहा कि आग अस्पताल के भूतल पर एक सेमिनार कक्ष में चाजिर्ंग उपकरण, बैटरी और गद्दे में लगी।

अधिकारी ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, हालांकि, संपत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, "सभी मरीज सुरक्षित हैं।"आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

आग से संगोष्ठी कक्ष में बेड और दीवारों के साथ फर्नीचर जल गया।

यह घटना उसी दिन की है जब राष्ट्रीय राजधानी के गांधी नगर इलाके में कपड़े के गोदाम में आग लग गई थी। इस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment