जम्मू-कश्मीर: बारामूला में ग्रेनेड हमला, सीआरपीएफ के 4 जवान, 1 नागरिक घायल
Last Updated 30 Jul 2021 03:00:09 PM IST
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक जूनियर अधिकारी सहित चार सीआरपीएफ जवान घायल हो गए।
![]() |
अधिकारियों के अनुसार, हमले में एक नागरिक भी घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि बारामूला कस्बे के खानपोरा इलाके में आज (शुक्रवार) सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया।
पुलिस ने कहा, इस ग्रेनेड विस्फोट में एक सहायक उप-निरीक्षक और तीन जवानों सहित सीआरपीएफ के कुल चार जवान घायल हो गए।
बयान में कहा गया है, एक नागरिक को भी छर्रे लगे हैं और वह घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने कहा, इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है।
Two CRPF jawans and a policeman were injured in a grenade attack in Baramulla town. Details awaited: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) July 30, 2021
| Tweet![]() |