कोविड-19 : दिल्ली अब और हुई अनलॉक, दिल्ली मेट्रो और बसें 100% सीट के साथ परिचालित होंगी

Last Updated 24 Jul 2021 10:49:35 PM IST

महानगर में यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। सोमवार से यात्री मेट्रो और बसों में सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकेंगे।


दिल्ली अब और हुई अनलॉक

सरकार ने थियेटर एवं सिनेमा हाल को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट भी दी है। इसके अलावा शादी एवं अंतिम संस्कार में भी अब 100 लोग शामिल हो सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रेनों के डिब्बों में यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की अब भी कोई अनुमति नहीं होगी, जैसा कि सात जून से है।

इस संबध में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है  कि मेट्रो एवं बसों में अब 100 फीसद क्षमता के साथ बैठकर यात्रा कर सकते हैं। हालांकि अभी बस एवं मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले बस एवं मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठने की अनुमति थी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इस दौरान अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। संबंधित डीएम एवं डीसीपी इलाके में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराएंगे।

इन मामलों में मिली छूट

-    दिल्ली में कल से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और डीटीसी की बसें
-    सिनेमा/थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे
-    अंतिम संस्कार में अब 20 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे
-    शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे
-    स्पॉ खोलने की भी इजाजत दी गई है
-    ऑडिटोरियम-असेंबली हाल 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे
 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment