दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव, यातायात प्रभावित

Last Updated 19 Jul 2021 11:19:33 AM IST

कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR के इलाकों में सुबह-सुबह झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया।


दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश

नयी दिल्ली और पालम इलाकों में सोमवार तड़के शुरू हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को पसीने छुड़ाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिली। सुबह 5.30 बजे नयी दिल्ली में तापमान घटकर 26.2 डिग्री सेंटीग्रेड और पालम में 27 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया। इस दौरान आद्र्ता बढ़ने से ऊमस भी बढ़ी।

बारिश के कारण कुछ जगहों पर लोगों को सुबह-सुबह जलजमाव का सामना करना पड़ा। आईटीओ और पुल प्रहलादपुर समेत कई मार्ग पर जलभराव हो गया जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ।      

 

 

बारिश के कारण रिंग रोड, प्रगति मैदान, पालम, किराड़ी और रोहतक रोड पर भी पानी भर गया। पुल प्रहलादपुर अंडरपास की तरफ से तो यातायात को मोड़ना पड़ा।      

दिल्ली की यातायात पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘पुल प्रहलादपुर में रेलवे के पुल के नीचे पानी भरने की जानकारी मिली। महरौली-बदरपुर रोड से यातायात को मथुरा रोड की तरफ मोड़ा गया।’’      

जलभराव के कारण मिलेनियम पार्क के निकट रिंग रोड पर, सराय काले खां, किलोकरी, धौला कुआं, विकास मार्ग, आजादपुर आदि स्थानों पर भी यातायात संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो गईं।      

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि जलभराव की शिकायतें दूर करने को प्राथमिकता दी जा रही है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ इंजीनियरों के साथ हमारे कर्मचारी काम में लगे हुए हैं। सड़कों से पानी हटाया जा रहा है।’’    

मौसम विभाग ने दिल्ली में 22 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

गुरुग्राम में भारी बारिश, जलभराव से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया। वाहनों और पैदल चलने वालों की आवाजाही दोनों बाधित हो गई और यात्रियों को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अगले 2-3 घंटों में शहर में एक या दो बार बारिश हो सकती है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अगले 2-3 घंटों में शहर में एक या दो बार बारिश हो सकती है।

हीरो होंडा चौक, बसई रोड, मेदांता अंडरपास, नाहरपुर, गैलेरिया मार्केट, सिग्नेचर टॉवर, हुडा सिटी सेंटर, कन्हाई चौक, इफको चौक, कोर्ट रोड, वजीराबाद चौक, सेक्टर 4-7 चौक, सेक्टर-14, सेक्टर 9 चौक, हिमगिरी चौक, हनुमान चौक, बिलासपुर चौक, फाजिलपुर चौक, वाटिका चौक, सुभाष चौक, बघतावर चौक, अतुल कटारिया चौक, महावीर चौक, डूंडाहेड़ा, ज्वाला मिल और शीतला माता मंदिर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है और लगभग 65 प्रतिशत शहर औसतन 2.5 फीट पानी में डूबे हुए है।

ट्रैफिक पुलिस ने गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में ट्विटर के माध्यम से ऑनलाइन अलर्ट जारी किया और जाम को साफ करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किए।

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, ट्रैफिक अलर्ट, सिग्नेचर चौक पर जलजमाव की सूचना मिली है। हमारे ट्रैफिक अधिकारी ट्रैफिक प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना सोचसमझ कर और सुविधा को देखते हुए बनाएं।
 

 

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment