राजधानी में भी कांवड़ यात्रा पर रोक

Last Updated 19 Jul 2021 09:39:07 AM IST

दिल्ली सरकार ने राजधानी में 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाया है। सभी डीएम को इस आदेश को सख्ती से लागू करने कहा गया है।


राजधानी में भी कांवड़ यात्रा पर रोक

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने रविवार को आदेश जारी किया कि 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है, इसे उत्तराखंड सरकार द्वारा बैन किया गया है। इसके बावजूद दिल्ली में कांवड़ यात्रियों के जमा होने की संभावना है व कांवड़ से संबंधित जुलूस निकालने की भी संभावना है। राजधानी में कोरोना के संबंध में स्थिति अभी पूर्णत: ठीक नहीं है, इस कारण राजधानी में वर्ष 2021 के लिए कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाता है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा कि 25 जुलाई से राजधानी में कांवड़ यात्रा निकालने या कांवड़ जुलूस निकालने या  इससे संबंधित लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम से कांवड़ पर लगे बैन का सख्ती से पालन करने को कहा है व कनिष्ठ अधिकारियों को इस विषय में जनता को अवगत कराने को कहा है। जो व्यक्ति कांवड़ पर लगे बैन का पालन नहीं करेगा उस पर दिल्ली आपदा प्रबंधन नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment