वैक्सीनेशन नहीं तो 12वीं की परीक्षा रद्द हो

Last Updated 26 May 2021 09:20:17 AM IST

दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर बिना वैक्सीन लगाए किसी भी बच्चे को 12वीं परीक्षा में नहीं बुलाने का आग्रह किया है।


दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर भारत सरकार पूरे मनोयोग से जुटे तो तीन से चार सप्ताह में 12वीं कक्षा के सभी बच्चों एवं शिक्षकों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा किया जा सकता है। कक्षा 12 के सभी बच्चों को वैक्सीन लगाने के बाद परीक्षा आयोजित की जाए।

मनीष सिसोदिया ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को सुझाव दिया कि केन्द्र सरकार विशेषज्ञ से राय ले कि कोवैक्सीन व कोविशील्ड, जो अभी 18 से 44 वर्ष के लिए इस्तेमाल हो रही है, वह 17.5 (साढ़े सत्रह) वर्ष के बच्चों को दी जा सकती है। अगर विशेषज्ञ की सहमति हो तो प्राथमिकता के आधार पर कक्षा 12वीं के 95 प्रतिशत बच्चों को जो 17.5 (साढ़े सत्रह) वर्ष से ऊपर हैं, उन्हें ये वैक्सीन दी जाए। साथ ही उनके शिक्षक को भी यह वैक्सीन दी जाए। केन्द्र सरकार फाइजर कंपनी से बात करे व 12 वर्ष की उम्र के लिए निर्मित वैक्सीन को भारत के लिए खरीदे।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment