दिल्ली में कोरोना के 1904 नए मामले, वैक्सीनेशन में तेजी लाने की तैयारी

Last Updated 29 Mar 2021 08:05:45 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1904 नए मामले सामने आए हैं।


सांकेतिक फोटो

दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण पहले के मुकाबले बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से और 6 लोगों की मौत भी हुई। दिल्ली में अभी तक कुल 6,59,619 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस बीच वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने विशेष प्रावधान किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा कि वैक्सीनेशन में एक दिक्कत यह आ रही थी कि लोगों को वैक्सीनेशन से पहले अपना पंजीकरण कराना पड़ता था। बहुत सारे लोग अपना पंजीकरण नहीं करा पाते हैं और अगर वे पंजीकरण करा भी लेते हैं, तो उन्हें वैक्सीन लगाने का जो दिन दिया जाता है, उस दिन वो किसी काम में व्यस्त होने की वजह से नहीं पहुंच पाते हैं और उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाती है।

अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है, जिस आयु वर्ग के व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए तय किए गए हैं, वह शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक यानी 6 घंटे तक कोई भी बिना पंजीकरण कराए ही वैक्सीनेशन कराने के लिए जा सकता है। इससे पहले, वैक्सीनेशन का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक था, जिसे बढ़ाकर सुबह 9 से रात के 9 बजे यानी 12 घंटे तक का कर दिया गया है, ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार वैक्सीन लगवाने के लिए जा सकें।

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में जहां 1904 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस दौरान 1411 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 11,012 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस का पता का पता लगाने के लिए 68 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। दिल्ली में कुल 8032 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 4639 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के आठ राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इन 8 राज्यों से नए मामलों का योगदान 84.5 प्रतिशत रहा है।
 

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment