जिद्दी और घमंडी रवैया छोड़े भाजपा : कांग्रेस

Last Updated 10 Jan 2021 07:06:00 PM IST

कांग्रेस ने तीन नए कृषि कानूनों पर भाजपा पर जिद्दी और घमंडी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि किसानों की मांग के अनुसार इन कानूनों को रद्द कर देना चाहिए।


पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2015 में संसद में कृषि मुद्दों पर भाषण का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों की भूमि महंगी हो रही है, और सरकार किसानों को कमजोर बना रही है।

विपक्षी दल द्वारा 15 जनवरी को पूरे भारत में राजभवन में विरोध प्रदर्शन करने के फैसले के एक दिन बाद कांग्रेस की टिप्पणी आई।

पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में पार्टी अपने कार्यालयों में 15 जनवरी को 'किसान अधिकार दिवस' का आयोजन करेगी और सभी राज्यों की राजधानियों में राजभवन का घेराव भी करेगी।

इससे पहले राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा, सरकार की रणनीति तारीख पर तारीख देने की है।

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सुझाव दिया था कि सरकार को नए कृषि कानूनों को लागू नहीं करना चाहिए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment