दिल्ली में पक्षियों के आयात पर लगी रोक
शनिवार को एक बार फिर संजय झील में आधा दर्जन से ज्यादा बत्तखों और मयूर विहार इलाके में डेढ़ दर्जन से ज्यादा पक्षियों के मरने की खबर आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को तत्काल प्रभाव से अगले 10 दिनों के लिए बंद का निर्देश दे दिया।
![]() दिल्ली में पक्षियों के आयात पर लगी रोक |
साथ ही राजधानी में जीवित पक्षियों के आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी। कुछ एक प्रमुख पार्कों को भी बंद कर दिया गया है। इन पाकरे व दिल्ली चिड़ियाघर में बाहर से आने वाले पक्षियों पर नजर रखने के लिए हर जिले में डीएम की निगरानी में रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। वहीं डीडीए ने भी दस पार्को को बंद कर दिया है।
रिस्पांस टीम और हेल्पलाइन नंबर : सरकार ने सर्विलांस के लिए जो रिस्पांस टीम बनाई है उसमें वेटनरी ऑफिसर को भी शामिल किया गया है। इस टीम का मुख्य फोकस गाजीपुर मुर्गा मंडी, शक्ति स्थल लेक, संजय लेक, भलस्वा लेक, दिल्ली चिड़ियाघर, हौजखास विलेज, पश्चिम विहार, द्वारका सेक्टर-9 पार्क, हस्तसाल पार्क पर होगा। पक्षियों के मरने की जानकारी देने और उस इलाके में त्वरित रैपिड टीम की मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 24 घंटे की हेल्पलाइन भी जारी की है। हेल्पलाइन का नम्बर -011-2380318 है।
रसायनों का छिड़काव : बर्ड फ्लू को देखते हुए दिल्ली चिड़ियाघर पहले से ही हाई अलर्ट पर है। आज यहां सुबह से ही सोडियम क्लोराइड समेत अन्य रसायनों का छिड़काव उन जगहों पर किया जा रहा है जहां पर पक्षी रहते है। इसके साथ ही यहां के कर्मचारी पक्षियों के हर एक मूवमेंट पर पैनी नजर रखे हुए हैं। बाहर से उड़कर आने वाले पक्षियों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
| Tweet![]() |