राजधानी में अंतर्राज्यीय बस सेवा 3 नवम्बर से शुरू होगी
राजधानी में मंगलवार से अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू होगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार से दिल्ली में अंतरराज्यीय बस सेवाओं को फिर से शुरू करने से पहले तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की।
![]() राजधानी में अंतर्राज्यीय बस सेवा 3 नवम्बर से शुरू होगी |
बैठक में परिवहन विभाग, दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले कश्मीरी गेट, सराय काले खां और आनंद विहार स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिंनल (आईएसबीटी), प्रतिदिन 3500 अंतरराज्यीय ट्रिप पूरा करते थे। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन समाप्ति के बाद यह पहली अंतरराज्यीय बस यात्रा होगी। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, सेवाओं को फिर से शुरू करने से पहले विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की गई है। बसों को प्रस्थान से पहले सैनिटाइज किया जाएगा।
यात्रियों और बस चालक-दल के सदस्यों की थर्मल जांच अनिवार्य होगी। यात्रियों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना होगा और बसों में किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाएगी। कैलाश गहलोत ने कहा कि यात्रियों, कर्मचारियों और चालक दल की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। परिसर में गुटखा, तंबाकू उत्पादों आदि के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाएगा।
| Tweet![]() |