दिल्ली में अब नए औद्योगिक क्षेत्रों में सिर्फ हाईटेक और सर्विस उद्योग
राजधानी के नए औद्योगिक क्षेत्रों में अब केवल हाईटेक और सर्विस उद्योग लगाने की अनुमति होगी। इसके लिए उद्यमियों को दिल्ली में ही सस्ती दर पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में बदलाव को लेकर हमने तीन साल पहले केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी है और अब आने वाले समय में औद्योगिक क्षेत्रों की सूरत बदल जाएगी।
औद्योगिक क्षेत्रों में अभी तक निर्माण उद्योग लगाने की अनुमति थी, लेकिन अब नए औद्योगिक क्षेत्रों में केवल हाईटेक और सर्विस उद्योग लगाने की अनुमति होगी। इससे प्रदूषण पर लगाम लगेगा। अभी तक सर्विस उद्योग मास्टर प्लान में ऑफिस की श्रेणी में आते थे और केवल कमर्शियल एरिया में खुल सकते थे, जो काफी महंगे होते थे। इसलिए ये उद्योग नोएडा, फरीदाबाद या गुरु ग्राम चले जा रहे थे।
केजरीवाल ने कहा कि पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को अपने मौजूदा उद्योग को बंद करके हाईटेक या सर्विस इंडस्ट्री लगाने के लिए मौका दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में जितने भी निर्माण उद्योग हैं, वे बंद हो जाएंगे और धीरे-धीरे सर्विस और हाईटेक उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे।
| Tweet![]() |