दिल्ली : वायु प्रदूषण से लड़ने में ऑड-इवन आखिरी हथियार

Last Updated 20 Oct 2020 01:22:58 AM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि महानगर में वायु प्रदूषण से लड़ने में सम-विषम योजना को लागू करना अंतिम विकल्प होगा और वर्तमान में सरकार ‘रेड लाइट जली, गाड़ी बंद’ अभियान पर ध्यान दे रही है।


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (file photo)

सम-विषम योजना में सम और विषम नम्बर से शुरू होने वाले वाहन एक-एक दिन के अंतराल पर चलते हैं। सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गोपाल राय ने कहा कि अगर अन्य सभी रास्ते विफल हो जाते हैं तो दिल्ली सरकार सम-विषम योजना को लागू करने के बारे में सोचेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘युद्ध, प्रदूषण के विरु द्ध‘ अभियान के तहत सरकार 21 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू कर रही है। इस दौरान प्रवर्तन की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि स्थानीय एसडीएम, ट्रैफिक पुलिस के एसीपी और परिवहन विभाग के डीसी (प्रवर्तन) मॉशर्लों पर नजर रखेंगे। साथ ही, दिल्ली के सभी सांसदों, विधायकों, पाषर्दों, राजनीतिक दलों, आरडब्ल्यूए, औद्योगिक व सामाजिक संगठनों और एनजीओं को पत्र लिख कर अभियान में शामिल होने की अपील करेंगे।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसके पहले चरण में हम लोगों ने पूरे दिल्ली के अंदर ‘एंटी डस्ट’ अभियान चलाया। सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि राजधानी में पराली को गलाने के लिए बायो डीकंपोजर के छिड़काव का काम तेजी से चल रहा है। हमारी कृषि विभाग की टीमें लगी हुई हैं और गांवों में प्रतिदिन छिड़काव काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने बच्चों की जिंदगी, अपने बुजुर्गों और अपने सांसों के ऊपर जो संकट है, उसे दूर करना चाहते हैं, उन सब लोगों को अभियान की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment