दिल्ली : सात दिन के अंदर बंद हों एनसीआर के सारे थर्मल पॉवर प्लांट

Last Updated 16 Oct 2020 05:46:45 AM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के 300 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोयले से चलने वाले 11 बिजली संयंत्रों को सात दिन के अंदर बंद करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण को पत्र लिखेंगे।


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रही है, लेकिन ’तब असहाय हो जाती है जब पड़ोसी राज्यों का प्रदूषण शहर की वायु गुणवत्ता को प्रभावित करता है।

उन्होंने कहा कि ‘मैं सीपीसीबी और पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण को एक पत्र लिखने जा रहा हूं, जिसमें उन्हें स्थिति में सुधार होने तक सात दिनों के भीतर इन बिजली संयंत्रों को बंद करने के लिए कहा जाएगा।’

उन्होंने कहा कि अधिकारी इन बिजली संयंत्रों को बंद करने के बजाय नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए उन्हें विस्तार देने पर विचार कर रहे हैं। 11 बिजली संयंत्र सल्फर डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने के लिए फ्लू-गैस निर्गंधकीकरण (डीसल्फराईजेशन) इकाई लगाने की दो समय सीमा चूक चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सीपीसीबी ने हाल में कहा है कि अगर बिजली संयंत्र 18 लाख रुपए प्रति माह का जुर्माना दें तो वे अपना संचालन जारी रख सकते हैं। वे कैसे इन्हें चलाने की इजाजत दे सकते हैं? आप लोगों की जिंदगी से कितना खेलेंगे?

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment