दिल्ली : सिसोदिया ने संभाला श्रम विभाग का पदभार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को श्रम एवं रोजगार विभाग का कार्यभार संभालते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक की।
![]() उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार |
सिसोदिया ने हिदायत दी कि दिल्ली में एक भी निर्माण श्रमिक का पंजीकृत नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने निर्माण श्रमिकों के पंजीयन और सत्यापन में आने वाली बाधाओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। सिसोदिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य समस्त प्रक्रियाओं को सरल करते हुए दस लाख निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण और सत्यापन जल्द-से-जल्द पूरा करना है।
दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर अभियान चलाएगी ताकि आने वाले महीनों में दस लाख निर्माण श्रमिकों को पंजीकृत किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि सभी मजदूरों को उनका जायज हक और योजनाओं का लाभ मिल सके। सिसोदिया ने श्रमिकों को बिल्डर्स ऑफ द सिटी की संज्ञा देते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमारी दिल्ली को बसाया है, उन्हें हक दिलाना प्राथमिकता है।
| Tweet![]() |