दिल्ली: नरेला में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Last Updated 08 Oct 2020 12:45:56 PM IST

बाहरी दिल्ली के डीएसआईडीसी नरेला में गुरुवार को एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पुलिस ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।


(फाइल फोटो)

आग की लपटों को बुझाने के लिए कुल 10 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे।

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से निकलने वाले काले धुएं को दूर से देखा जा सकता है। इस फैक्ट्री में पीवीसी तलवों का निर्माण किया जाता है।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, अग्निशमन विभाग को सुबह 10.57 बजे फोन पर आग की सूचना मिली। हमारी टीम तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment