जेवर एयरपोर्ट से 2023-24 में शुरू होंगी उड़ानें

Last Updated 08 Oct 2020 01:12:25 AM IST

देश के सबसे बड़े ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर को बनाने के लिए बुधवार को एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के अधिकारियों ने कंसेशन एग्रीमेंट (करार) पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर होते ही जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।


जेवर एयरपोर्ट से 2023-24 में शुरू होंगी उड़ानें

अब प्रदेश सरकार जल्द एयरपोर्ट के शिलान्यास का कार्यक्रम करा सकती है। यह एग्रीमेंट 40 साल के लिए किया गया है। इस परियोजना पर करीब 4500 करोड़ खर्च होंगे। एग्रीमेंट पर नियाल के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह व यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने किए। कंसेशन एग्रीमेंट से ज्यूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी को 40 साल की अवधि के लिए एयरपोर्ट का डिजायन, निर्माण व संचालन करने का लाइसेंस मिल गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट का चार चरणों में निर्माण किया जाएगा। प्रथम चरण में दो रनवे के साथ वर्ष 2023-24 में उड़ान शुरू हो जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ कागरे, एमआरओ व वेयर हाउसिंग हब विकसित होंगे। जेवर एयरपोर्ट के लिए 12500 एकड़ जमीन सुरक्षित रखी गई है। प्रथम चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश का विकास होगा। एयरपोर्ट के निर्माण से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। भविष्य में घरेलू एवं ग्लोबल निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश सबसे चहेता राज्य बनेगा। जिससे प्रदेश में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। ज्यूरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल (एशिया) ने कहा कि कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वर्ष 2024 में पहले चरण का विकास पूरा होने के बाद कंपनी 12 मिलियन यात्रियों की प्रतिवर्ष क्षमता प्रदान करेगी। चार चरणों के निर्माण पूरा होने पर इस एयरपोर्ट से 70 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष सफर करेंगे। यह यात्रियों व लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स के लिए आसान इस्तेमाल (ईज ऑफ यूज) का एक मापदंड होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment