उमर खालिद 10 दिन की हिरासत में

Last Updated 15 Sep 2020 03:41:31 AM IST

दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को सोमवार को राजधानी की कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया। यहां से पूछताछ के लिए कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।


जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद (file photo)

खालिद को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां करीब 11 घंटे तक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद खालिद को पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत से कहा कि उसे कई साक्ष्यों के बारे में खालिद से पूछताछ करनी है।

इसके साथ ही ग्यारह लाख पन्नों के दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी हासिल करनी है। इसलिए उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में सौंपा जाए। न्यायाधीश ने पुलिस का आग्रह स्वीकार करते हुए खालिद को 10 दिनों की हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने दावा किया कि उमर खालिद का नाम दिल्ली दंगों की चार्जशीट में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दिल्ली आने से पहले उसने दंगा भड़काने की साजिश रची।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment