दिल्ली मॉडल कोरोना संक्रमण रोकने में सफल रहा : केजरीवाल

Last Updated 15 Sep 2020 03:31:55 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में दिल्ली मॉडल सफल रहा है व राजधानी में प्रतिदिन साठ हजार जांच की जा रही हैं।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल

यह देश के किसी भी राज्य में सर्वाधिक जांच को दर्शाता है। पूरे देश में दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है।
विधान सभा के एक दिवसीय सत्र में कोरोना संक्रमण रोकने के दिल्ली मॉडल की चर्चा में भाग लेते हुए अरंिवंद केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं, जब भी हमने आक्सीजन सिलिंडर की मांग की, जब भी हमने टेस्टिंग किट की मांग की, कोरोना संक्रमण काल में केन्द्र सरकार ने पर्याप्त सहायता की।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जून महीने में कोरोना के कारण मृत्यु दर चार प्रतिशत पहुंच गई थी। इसके बाद दिल्ली सरकार के प्रत्येक अस्पताल का माइक्रो मैनेजमेंट करना पड़ा, अब मृत्यु दर कम होकर 0.68 प्रतिशत तक आ चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन व्यवस्था शुरू की। जिन्हें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है या हल्के लक्षण हैं, ऐसे मरीजों का इलाज घर पर संभव है। मरीजों के पास पल्स ऑक्सीमीटर होना जरूरी है ताकि ऑक्सीजन स्तर की जांच होनी चाहिए। होम आइसोलेशन के कारण काफी लोगों का इलाज घर में संभव हो सका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने डॉक्टर, नर्स व अन्य अस्पताल कर्मियों की कोरोना इलाज के दौरान मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि परिजनों को देने की घोषणा की। इस घोषणा के कारण डॅक्टर व अन्य कर्मियों का मरीज की सेवा करने के लिए आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली मॉडल का महत्वपूर्ण हिस्सा प्लाज्मा थेरेपी भी रही है। चीन में इसपर चल रहे काम के बारे में मैने इंटरनेट पर पढ़ा।

दिल्ली सरकार ने मई व जून के महीने में ही प्लाज्मा थेरेपी पर काम शुरू कर दिया था। लगातार प्रयत्न के बाद दो जुलाई को आईएलबीएस में पहला प्लाज्मा बैंक खुला। अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 1965 लोगों की प्लाज्मा देकर जान बचाई गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी, बिहार, झारखंड व राजस्थान के कोरोना मरीजों का इलाज भी दिल्ली सरकार के अस्पतालों में हो रहा है। अब तक अन्य राज्यों से आए 5264 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। हमें अन्य राज्यों के लोगों का इलाज करने का मौका मिल रहा है। दिल्ली सरकार ने पिछले पांच साल में अस्पतालों के निर्माण पर काफी खर्च किया है। अन्य राज्यों को भी स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार अकेले कोरोना के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसमें केन्द्र सरकार, विभिन्न संस्थाएं व दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई है। लोगों की सक्रिय भूमिका से दिल्ली ने पूरे देश को कोरोना प्रबंधन में राह दिखाई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह समय मानव जाति के लिए कठिन समय है। हमें राजनीति को अलग रखकर इस समय इंसानियत के लिए काम करना चाहिए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment