दिल्ली विधानसभा के एक दिन के मानसून सत्र पर बीजेपी ने उठाए सवाल

Last Updated 13 Sep 2020 03:59:05 AM IST

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 14 सितंबर को सिर्फ एक दिन के लिए आयोजित हो रहे दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र पर नाराजगी जताई है।


भाजपा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर विधूड़ी

कहा है कि एक दिवसीय मानसून सत्र को बढ़ाकर कम से कम पांच दिन किया जाए। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर विधूड़ी ने कहा कि, "एक दिवसीय मानसून सत्र को बढ़ाकर कम से कम 5 दिनों का करने की पार्टी मांग करती है। एक दिन में जरूरी मुद्दे नहीं उठाए जा सकते। उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन पर बसी 48000 झुग्गियों के परिवार वालों को खाली पड़े मकानों में बसाने के मामले को भाजपा दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में जोरशोर से उठाएगी। भाजपा दिल्ली के लोगों के हितों से जुड़े हुए सभी मुद्दों को भी मानसून सत्र में उठाने की तैयारी कर रही है।"



बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा का सिर्फ एक दिन का मानसून सत्र 14 सितंबर को बुलाया गया है। कोरोना वायरस के खतरे के कारण इस एक दिन के सत्र के आयोजन को लेकर भी खास सतर्कता बरती जाएगी। विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने वाले सभी विधायकों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा। सत्र से 48 घंटे पहले विधायकों कोविड 19 का टेस्ट भी होगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment