दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, सीएम केजरीवाल ने जांच दोगुने करने के दिए निर्देश
दिल्ली में एक हफ्ते के भीतर हर दिन कोविड-19 की जांच दोगुनी बढ़ाकर 40,000 कर दी जाएगी क्योंकि शहर में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह बात कही।
![]() केजरीवाल ने कोरोना जांच दोगुने करने के दिए निर्देश फाइल फोटो) |
केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कहा कि शहर में हर दिन फिलहाल 20,000 जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों के सख्त पालन के लिए निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर हर किसी को मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा।
उन्होंने कहा कि 17 अगस्त के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले मामूली रूप से बढ़े हैं।
There has been an increase in #COVID19 cases in last few days. Recovery rate is more than 90% in the national capital. We are fully prepared. I have directed that number of tests will be doubled in coming days: Arvind Kejriwal, Delhi CM pic.twitter.com/yW4CMK7bh9
— ANI (@ANI) August 26, 2020
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में, दिल्ली में कोविड-19 के 1,693 नये मामले सामने आए हैं। साथ ही कहा कि सरकार के पास कुल 14,130 कोविड बिस्तर हैं और इनमें से 10,448 बिस्तर रिक्त हैं।
केजरीवाल ने कहा, “अब तक 3,700 मरीजों ने कोविड बिस्तर लिए हैं और इनमें से 2,900 दिल्लीवासी हैं और 800 अन्य राज्यों के लोग हैं।”
उन्होंने कहा कि 14 जुलाई के बाद से दिल्ली में घर में पृथक रह रहे किसी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई है।
| Tweet![]() |