दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई भारी कमी
जुलाई के प्रथम सप्ताह में 100 कोरोना मरीजों की जांच होने पर 11 पॉजिटिव पाए जाते थे, लेकिन अब यह संख्या छह पहुंच चुकी है।
![]() दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई भारी कमी |
जून के मध्य में तो यह 38 प्रतिशत तक पहुंच गया था। लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो चुका है।
पिछले सप्ताह राजधानी में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 16031 थी, जो अब घटकर 11904 तक पहुंच गई है। कुछ दिनों पूर्व पूरे देश में एक्टिव मरीजों की संख्या के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर था।
पिछले सप्ताह कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 83.99 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 87.95 प्रतिशत पहुंच गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर 64 प्रतिशत है। लाकडाउन खोलने के बावजूद राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है।
इसका कारण है कि जांच काफी अधिक की जा रही है। इससे प्रारंभिक स्तर पर ही मरीजों की पहचान हो जा रही है। 10 लाख की जनसंख्या पर 50 हजार लोगों की जांच की जा रही है। राजधानी में 20 से 26 जुलाई तक 127788 लोगों की जांच की जा चुकी है। अस्पतालों मे 15500 बेड हैं और 2800 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू के भी 778 बेड खाली हैं।
| Tweet![]() |