रेहड़ी-पटरी वाले जल्द शुरू कर सकेंगे काम

Last Updated 28 Jul 2020 02:55:10 AM IST

दिल्ली सरकार रेहड़ी-पटरी और फेरीवालों को अपने काम और व्यवसायों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे सकती है।


रेहड़ी-पटरी वाले जल्द शुरू कर सकेंगे काम

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते बड़े पैमाने पर छोटे स्तर के रेहड़ी पटरी विक्रेता सबसे अधिक प्रभावित समूहों में से एक थे। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार मंगलवार को एक आदेश पारित कर सकती है।

जिसके माध्यम से स्ट्रीट वेंडर और फेरीवाले दिल्ली में अपने काम और आजीविका को फिर से शुरू कर सकते हैं। स्ट्रीट हॉकर्स को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक काम करने की अनुमति दी जाएगी और कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सभी ऐहतियाती उपायों को सुनिश्चित करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति थी और उन्हें काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी।

इस संबंध में दिल्ली सरकार रेहड़ी-पटरी वालों के लिए विशेष आदेश जारी कर रही है कि रेहड़ी पटरी वालों और हॉकर को भी आज से अपना काम शुरू करने दिया जाएगा। वे मंगलवार से अपना काम शुरू कर सकते हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment