बारिश बनी मुसीबत, मां बच्चे समेत चार की मौत

Last Updated 27 Jul 2020 01:18:34 AM IST

राजधानी में लोगों के लिए बारिश अब मुसीबत बन गई है। बिजवासन इलाके में खाली प्लॉट में बारिश का पानी जमने से एक दीवार झुग्गी पर गिर गई।


बारिश बनी मुसीबत, मां बच्चे समेत चार की मौत

हादसे में एक महिला और उसके सात माह के बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला की बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी ओर सरिता विहार में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा खोदे गए गड्ढे में पानी भरने से एक युवक की डूबकर मौत हो गई। गड्ढा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदा गया था।

दूसरी तरफ ख्याला  में एक बुजुर्ग महिला की छज्जा गिरने से मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त क्रांति देवी (57) के रूप में हुई। पश्चिम बंगाल निवासी सबीजुद्दीन सरदार अपने परिवार के साथ बिजवासन गांव में रहता है। परिवार में उसकी पत्नी कारी सरकार और उसका सात माह का बच्चा महाबर व कारी की बहन शायरा धाली रहते थे। सबीजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि बारिश से उनके घर के पास खाली पड़े प्लॉट में पानी भर गया था, जिसका पानी उनके घर में आ रहा था।

पानी भरने के चलते पीछे बनी दीवार अचानक उनकी झुग्गी पर ही गिर पड़ी। हादसे में घर में मौजूद सबीजुद्दीन की पत्नी कारी, बेटा महाबर और कारी की बहन शायरा उसकी चपेट में आ गए।

पड़ोसियों की मदद से सभी घायलों को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां कारी और महाबर की मौत हो गई। सरिता विहार इलाके मे  दिल्ली जल बोर्ड द्वारा खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भरने से एक युवक की डूबकर मौत हो गई। दिया है। मृतक की पहचान आमिर (18) के रूप में हुई।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment