सीएम केजरीवाल ने दिया मृत्युदर घटाने पर जोर

Last Updated 27 Jul 2020 01:28:49 AM IST

राजधानी में कोरोना के कारण अस्पतालों में मरीजों की मृत्युदर में कमी आई है। जून की अपेक्षा जुलाई महीने में कोरोना के कारण हो रही मृत्यु में 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में कोविड-19 के कारण हुई मौतों का विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि 1 से 12 जून और 1 से 12 जुलाई की अवधि के दौरान मृत्यु दर में 44 प्रतिशत की गिरावट आई है। 1 से 12 जून के दौरान 1089 मरीज की मौतें हुई थीं, जबकि 1 से 12 जुलाई के बीच 605 मौतें हुई।

इस विश्लेषण से यह तथ्य सामने आया कि दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों में जून से जुलाई तक मौतों में 58 प्रतिशत की कमी देखी गई, जो जून में 361 और जुलाई में 154 थी। सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी कोविड अस्पतालों में जून से जुलाई तक 25 प्रतिशत की कमी देखी गई और केंद्र सरकार के कोविड अस्पतालों में 55 प्रतिशत की कमी देखी गई।

अस्पतालों का विश्लेषण करने से पता चला कि केंद्र सरकार के आरएमएल अस्पताल में मृत्यु दर (कुल भर्ती व कुल मौतें) का प्रतिशत जून में 81 प्रतिशत था, जो जुलाई में घटकर 58 प्रतिशत हो गया। केंद्र सरकार के एक अन्य सफदरजंग अस्पताल में जून में मृत्यु दर 40 प्रतिशत से घट कर जुलाई में 31 प्रतिशत हो गई।

इसी प्रकार, दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में मौतें जून की शुरुआत में 28 प्रतिशत थी, जो जुलाई की शुरुआत में घटकर 16 प्रतिशत हो गई। दिल्ली सरकार का राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मृत्यु दर के मामले में राष्ट्रीय राजधानी के सबसे अच्छे कोविड अस्पतालों में से एक है, यहां जून की शुरुआत में 6 प्रतिशत और जुलाई की शुरुआत में 7 प्रतिशत मौतें हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए मौत के आंकड़ों के विश्लेषण से यह भी पता चला कि जून की शुरुआत में अस्पतालों में भर्ती होने वाले अधिकतर लोगों की हालत काफी गंभीर थी और कई मरीजों की चार दिनों के अंदर मौत हो गई, जबकि कुछ का मौत 24 घंटे में ही हो गई। 1 से 12 जून तक कुल मौतों का प्रतिशत पिछले चार दिनों में भर्ती हुए कुल मरीजों का 67 प्रतिशत था, जबकि अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर होने वाली मौतों का प्रतिशत 34 था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment