कोरोना राहत : रिकवरी रेट 76.81 फीसद पहुंचा

Last Updated 10 Jul 2020 04:22:07 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना ने सिर्फ एक दिन बाद ही अपनी रफ्तार और बढ़ गई है वहीं इस दौरान राहत वाली बात यह है कि स्वस्थ होने वालों रिकार्ड भी तेजी बढ़ता जा रहा है।


कोरोना राहत : रिकवरी रेट 76.81 फीसद पहुंचा

सुखद यह भी है अब दिल्ली में रिकवरी रेट रिकार्ड दर्ज करते हुए 76.81 फीसद हुआ वहीं डेथ रेट में सुधार दर्ज किया गया है। अब डेथ रेट 3.04 दर्ज किया गया है।
पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार को 2187 नए संक्रमित हुए, 4027 स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि इस दौरान कुल 45 नए संक्रमितों की मौत हुई। खास तथ्य ये है कि दिन भर में डिस्चार्ज होने वालों का सबसे ज्यादा रिकार्ड दर्ज किया गया।

बृहस्पतिवार को रात 8 बजकर 35 मिनट पर जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दिन भर में आज भी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार यथावत रही। कुल 22 हजार 289 लोगों की कोरोना की टेस्टिंग की गई। कुल हुई टेस्टिंग में से 9719 आरटी पीसीआर जबकि 12, 570 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शामिल है। इसके साथ ही राजधानी में अब तक कुल जांच के आंकड़े बढ़कर 7, 24, 148 दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 21 हजार 567 एक्टिव केस पाए गए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment