अमेरिकी दूतावास के पास बेकाबू हुई कार, ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के ASI की मौत

Last Updated 04 Jul 2020 09:52:09 AM IST

अमेरिकी दूतावास के पास राजस्थान विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर की कार ने एक दीवार में टक्कर मार दी, जिससे 51 वर्षीय एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की मौत हो गई।


कार की टक्कर से ASI की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

यह हादसा शुक्रवार को सुबह 10 बजे हुआ। असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धार्थ भगत ने संतुलन खो दिया, जिस कारण कार एक दीवार से टकराकर एएसआई की तरफ मुड़ गई।

एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि पीसीआर इकाई का एएसआई लाल मान सिंह सिसोदिया अमेरिकी दूतावास के मुख्यद्वार के पास ड्यूटी पर तैनात था, उसी दौरान हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। इस सिलसिले में चाणक्यपुरी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि कार चला रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment