दिल्ली में करोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, स्वस्थ दर 40 फीसद से पार

Last Updated 21 Jun 2020 01:28:41 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमितों की चाल में बेशक बढ़ती जा रही है लेकिन सुखद तथ्य ये भी है कि अब स्वस्थ होने वालों की चाल में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।


दिल्ली में करोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, स्वस्थ दर 40 फीसद से पार

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी सुधार हुआ है और 18 जून को यह दर 42.69 फीसद रही। इससे पहले 13 दिन तक 40 फीसद से नीचे ही रही थी। मामलों में वृद्धि होने के बीच दो सप्ताह में पहली बार कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 40 फीसद के पार गई है।

ज्यादातर मरीज हल्के लक्षण वाले : एम्स के निदेशक और दिल्ली कोविड निगरानी सलाहकार कमेटी के प्रमुख डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जैसे-जैसे परीक्षण संख्या बढ़ती गई, उछाल के और अधिक दिखाई देने की संभावना है। ज्यादातर मरीज या तो बिना लक्षण वाले हैं या फिर हल्के लक्षण हैं। अब तक हमने अस्पताल में भर्ती होने या बीमारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि नहीं देखा।

दोगुनी रफ्तार से टेस्टिंग इसलिए केस ज्यादा : दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डा. नूतन मुंडेजा का रेकॉर्ड पॉजिटिव केसों की संख्या के बारे में कहना है कि ये संख्या इसलिए बढ़ रही है क्योंकि हम लोगों ने टेस्टिंग में तेजी लाई हैं। एक सप्ताह पहले तक हम प्रतिदिन केवल 5 हजार नमूनों का परीक्षण कर रहे थे लेकिन अब यह दोगुने से अधिक हो गया है। यह एक अच्छी बात है और आगे किसी भी संक्रमण के प्रसार को सीमित करने के लिए और संपर्क ट्रेसिंग जैसी कार्रवाई करने में मदद करेगा।

कोविड मरीज,  यहां भर्ती कराएं : प्राप्त अधिकारिक जानकारी के अनुसार फिलहाल 44 फीसद बेड खाली पड़े हैं। 601 वेंटिलेटर बेड में से, 41 फीसद खाली हैं। सरकारी अस्पतालों में, एलएनजेपी और जीटीबी अस्पतालों में क्रमश: 1,301 और 1,237 खाली बिस्तर हैं।

इन दोनों अस्पतालों में कुल कोविड-19 बेड 2 हजार और 1,500 हैं। नए आंकड़ों पर गौर करें तो लगभग अभी एलएनजेपी में 65 फीसद और जीटीबी में 82 फीसद बेड अभी भी खाली पड़े हैं। एम्स झज्जर में 725 बेड हैं, जिनमें से 38 फीसद खाली हैं। प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो बत्रा हास्पिटल चिराग दिल्ली और वेंकटेर द्वारका में शनिवार को दिल्ली कोरोना ऐप के अनुसार अधिकतम 353 और 304 खाली बिस्तर हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो/ ज्ञानप्रकाश
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment