दिल्ली के सभी छोटे नर्सिंग होम्स कोविड अस्पताल में बदले
Last Updated 14 Jun 2020 03:56:38 AM IST
दिल्ली सरकार ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर शनिवार देर रात एक आदेश जारी कर राजधानी के सभी छोटे नर्सिंग होम्स को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया है।
![]() दिल्ली के सभी छोटे नर्सिंग होम्स कोविड अस्पताल में बदले |
दिल्ली के स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी के जिन नर्सिंग होम्स की बैड संख्या 10-49 तक है वे सभी अब कोविड अस्पताल में बदल दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार ऐसे सभी नर्सिंग होम्स को तीन दिनों के भीतर कोविड के इलाज के लिए अपने को सभी सुविधाओं से युक्त करना होगा। यह आदेश तुरंत प्रभावी हो गया है।
| Tweet![]() |