सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली को फटकार, कहा- अस्पतालों की स्थिति भयावह, दयनीय

Last Updated 12 Jun 2020 02:42:42 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली में मेडिकल वार्डों की खराब स्थिति को बताने वाली खबरों को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई।


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

दिल्ली के अस्पतालों में शव न केवल वार्डों में थे, बल्कि लॉबी और वेटिंग एरिया में भी पाए गए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में स्थिति को 'खराब, भयावह और दयनीय' करार दिया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को शवों को संभालने को लेकर 'बहुत खेदजनक स्थिति' करार देते हुए फटकार लगाई।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति एस.के.कौल और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ ने अस्पतालों में कोविड रोगियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के बारे में संज्ञान लिया और यह भी बताया कि कोविड रोगियों के मृत शरीर को असम्मानजनक तरीके से रखा जा रहा है।

केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें मरीजों के पास शव रखे पाए गए थे।

न्यायमूर्ति शाह ने मेहता से सवाल किया, "तो आपने क्या किया है?"

पीठ ने कहा कि कई परिवारों को उनके मरीजों की मौतों के बारे में सूचित नहीं किया जाता है और इसके चलते कुछ मामलों में परिवार अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए हैं।

पीठ ने यह भी कहा, "चेन्नई और मुंबई की तुलना में दिल्ली में परीक्षणों की संख्या कम क्यों है? किसी को भी तकनीकी कारणों से परीक्षण से इनकार नहीं किया जाना चाहिए.. प्रक्रिया को सरल बनाएं और अधिक से अधिक कोविड परीक्षण करें।"

शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी स्थिति गंभीर है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment