सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में नहीं बढ़ाया जायेगा लॉकडाउन

Last Updated 12 Jun 2020 01:13:02 PM IST

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामलों और मौतों से लॉकडाउन एक बार फिर सख्ती से लागू किए जाने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शुक्रवार को कहा की राजधानी में लॉकडाउन को बढ़ाया नहीं जायेगा।


स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (फाइल फोटो)

जैन ने आज मीडिया के इस सवाल पर कि क्या दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार विमर्श हुआ है, उन्होंने कहा, "नहीं, दिल्ली में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा।"

भाजपा शासित दिल्ली के तीनों निगमों के नेताओं के गुरुवार के इस दावे पर कि राजधानी में श्मशान घाटों पर 2098 कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार किया जा चुका है, जैन ने कहा, "वे यह सारा विवरण हमारे पास क्यों नहीं भेज रहे हैं? वे मृतकों के नाम, उम्र और रिपोर्ट हमें दें, सभी विवरणों की जरूरत है।"

उन्होंने कहा कि भाजपा के जो नेता दावा कर रहे हैं, उनसे 2098 मृतकों में कोरोना की पुष्टि की रिपोर्ट समेत पूरी सूची के बारे में जानकारी मांगनी चाहिए।

बता दें कि राजधानी में जून माह में 11 तारीख तक रोजाना एक हजार या इससे अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 1877 मामले आये और कुल आंकड़ा 34687 पर पहुंच गया।

देश में संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर दिल्ली में कोरोना से 1085 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर कड़ाई से लॉकडाउन लगाने की अटकलें जोरों पर हैं।

गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर दिल्ली में फिर से कड़ाई के साथ लॉकडाउन का अनुरोध किया गया हालांकि हाईकोर्ट ने आज दिल्ली में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने वाली इस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment