दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 1877 मामले, 65 की मौत

Last Updated 12 Jun 2020 02:03:19 AM IST

राजधानी में नोवल कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बृहस्पतिवार रात 8.15 बजे दिल्ली सरकार के महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान 1,877 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 101 लोगों की मौत हुई है जबकि 486 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्जार्च किया गया।


24 घंटे में 1877 मामले, 65 की मौत

हालांकि बुलेटिन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कुल हुई 101 मौतों में से 65 लोगों की मौत बीते चौबीस घंटों में दर्ज की गई है जबकि अन्य 36 संक्रमितों की मौत डेथ ऑडिट समरी रिपोर्ट के आधार पर जारी की गई हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 34, 687 हो गए हैं।

दिल्ली में अब तक 1085 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12,731 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। 20, 871 मामले सक्रिय हैं। एक दिन में दर्ज 1,877 नए मामले अब तक सर्वाधिक है जो काफी चिंताजनक है।  अब तक कुल 2 लाख 71 हजार 516 कोरोना मरीजों की जांच की जा चुकी है।

अब तक 216 कंटेंनमेंट जोन हैं। संक्रमितों के लिहाज से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 16, 241 होम क्वारंटीन पर रखे गए हैं। विभिन्न अस्पतालों में कुल 9,444 बिस्तरों पर 5,096 मरीज भर्ती किए गए हैं और 4,348 बिस्तर रिक्त हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment