सैनिटाइजेशन के लिए 2 दिनों तक बंद रहेगी गाजीपुर मंडी

Last Updated 14 May 2020 04:31:49 PM IST

पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर सब्जी एवं फल मंडी को सैनिटाइज करने के लिए गुरुवार से अगले दो दिनों तक बंद रखा गया है।


गाजीपुर सब्जी एवं फल मंडी

यह जानकारी मंडी के एक सूत्र ने दी। सूत्र ने बताया कि गाजीपुर कृषि उपज मंडी समिति यानी एपीएमसी के दो अधिकारी समेत कुछ व्यापारियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

आढ़ती अशोक खेड़ा ने भी गाजीपुर मंडी दो दिनों के लिए बंद होने की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती तौर पर मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसलिए दो दिनों के लिए मंडी बंद कर दी गई है।

बता दें कि देश की राजस्थानी स्थित एशिया में फलों और सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में पिछले महीने कोरोनावायरस संक्रमण से एक आढ़ती की मौत हो गई थी। आजादपुर मंडी कोरोना संक्रमण के करीब 18 मामले पाए गए, जिसके बाद एहतियात के कई कदम उठाए गए थे। मंडी में हालांकि फलों और सब्जियों की आवक व उठाव निरंतर जारी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment