डीएमसी प्रमुख जफरुल इस्लाम को 22 जून तक अंतरिम सुरक्षा

Last Updated 12 May 2020 02:28:06 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) प्रमुख जफरुल इस्लाम को 22 जून तक अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।


डीएमसी प्रमुख जफरुल इस्लाम (फाइल फोटो)

जफरुल पर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने का आरोप है।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ उनके द्वारा फेसबुक पेज पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के बाद उनके ऊपर राजद्रोह और नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

एफआईआर की कॉपी के मुताबिक जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ दो समूहों में वैमनस्यता को बढ़ावा देने और समानता व सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की धारणा से कार्य करने के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जफरुल इस्लाम खान ने 28 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमे उन्होंने कहा था कि मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं, अगर हिंदुस्तान के मुसलमानों ने इसकी शिकायत अरब देशों से कर दी तो हिंदुस्तान में जलजला आ जाएगा।

आपको बता दें की दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने 1 मई को अपने द्वारा किये पोस्ट को लेकर माफी भी मांगी थी।

दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख जफरुल इस्लाम खान के घर पर छापा मारा था।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment