निजामुद्दीन मामला : 36 घंटे में 2361 लोगों को निकाला

Last Updated 02 Apr 2020 12:50:56 AM IST

निजामुद्दीन स्थित मरकज बिल्डिंग और आसपास की जगहों से लोगों को निकालने का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा।


निजामुद्दीन क्षेत्र को सेनिटाइज करते कर्मचारी। फोटो : प्रेट्र

स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस द्वारा लोगों को यहां से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भेजा। बुधवार सुबह तक यहां से 2361 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इनमें से 617 को अस्पताल में भर्ती किया गया है और 1466 को क्वारंटाइन में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कोरोना से लड़ने की हमारी तैयारी पूरी थी,  लेकिन मरकज ने हमारी चिंता बढ़ा दी है। साउथ एमसीडी पूरे इलाके को सेनिटाइज कर रही है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा कि  मरकज की घटना ने स्थिति खराब कर दी है।

अब फैसला किया गया है कि दिल्ली सरकार के पांच अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि निजामुद्दीन स्थित मरकज में 36 घंटे का सघन अभियान चलाकर बुधवार सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया।

इमारत में से 2361 लोग निकाले गए। इस आपरेशन में मेडिकल स्टाफ, प्रशासन, पुलिस, डीटीसी स्टाफ आदि ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment