दिल्ली के मजनूं का टीला गुरुद्वारा में 400 की स्क्रीनिंग, 217 भेजे गए अस्पताल

Last Updated 02 Apr 2020 12:55:49 AM IST

मजनूं का टीला गुरुद्वारे में ठहरे करीब 400 लोगों की मौके पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इनमें से संदिग्ध पाए जाने पर 217 को अस्पतालों में भेजा गया।


दिल्ली : मजनूं का टीला गुरुद्वारे में ठहरे करीब 400 लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए खड़ी बस। फोटो : एसएनबी

98 लोगों को लोकनायक अस्पताल, 55 को राजीव गांधी सुपरस्पेश्यलिटी अस्पताल, 47 को डा. अंबेडकर हास्पिटल और 17 को लेडी हार्डिग हास्पिटल में भेजा गया, जहां इन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने गुरुद्वारे को सील कर दिया है।

ये लोग मूलत: पंजाब, उत्तरप्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं, जो हरियाणा के बहादुरगढ़ , रोहतक, सोनीपत, करनाल आदि इलाकों में स्थित कारखानों में काम करते हैं।

इस बारे में स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डा. मुटेजा ने कहा कि अभी इन लोगों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। 72 घंटे इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment